Monday , May 20 2024

भारी वर्षा के अलर्ट के बाद सीएम धामी ने लिया आपदा कंट्रोल रूम पहुँचकर स्थिति आया जायज़ा

देशराज

देहरादून।सीएम धामी ने मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा के अलर्ट के दृष्टिगत आज आपदा कंट्रोल रूम, सचिवालय (देहरादून ) पहुंचकर राज्य की स्थिति का जायजा लिया। आपदा से संबंधित की गयी तैयारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जा रहा है। जिलाधिकारी अपने जिलों की स्थिति के अनुसार स्कूलों में अवकाश के संबंध में निर्णय लें।

खाद्यान्न, दवाइयां, ईंधन आदि आवश्यक वस्तुओं, संचार नेटवर्क, सड़क मार्गों को सुचारू रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। पर्याप्त संख्या में SDRF एवं NDRF की टीमें तैनात हैं। रियल टाईम मॉनिटरिंग के साथ-साथ भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील यातायात मार्गों में JCB की तैनाती भी की गई है।