Sunday , May 19 2024

पत्रकारों ने की पूर्व विधायक को पार्टी से निष्कासित करने की मांग,पत्रकारों के खिलाफ़ की थी अभद्र टिप्पणी

देशराज

देहरादून।उत्तराखंड में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पत्रकारों ने काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा पत्रकारों के लिए की गई बयानबाजी के विरोध में बाजपुर एसडीएम को मुख्यमंत्री के लिए संबोधित ज्ञापन सौंपा है।इस दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा को पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग की है।

बता दें कि काशीपुर में मीडिया यूनियन के नाम पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा की अगुवाई में यूनियन चलाई जा रही थी, लेकिन स्वतंत्र पत्रकारों को यह सब पसंद नहीं आया जिसको लेकर काशीपुर के पत्रकारों ने बिना राजनीतिक पार्टी से तालुक ना रखने वाली स्वतंत्र यूनियन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का गठन किया।पत्रकारों का आरोप है कि जब से ही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पत्रकारों को टारगेट किया जाने लगा और फर्जी मुकदमे लिखाने के प्रयास भी किए जाने लगे,तत्काल मुकदमा लिख पत्रकारों को गिरफ्तार भी किया जा रहा था बल्कि प्रदेश के मुखिया और कई अधिकारियों ने पत्रकार के मामलों में उच्च स्तरीय जांच के बाद ही मुकदमा लिख गिरफ्तारी की बात कही है।लेकिन यहां दबाव में आकर पुलिस कार्य कर रही है तो वही बीते दिनों काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पत्रकारों को जारी एक विज्ञप्ति में कुछ पत्रकारों को गुंडा बताते हुए लोगों को धमकाने और ब्लैक मेलिंग करने का पत्रकारों पर आरोप लगाया था और पुलिस पर पत्रकारों की गिरफ्तारी करने का दबाव बनाया जा रहा है।वहीं पत्रकारों के खिलाफ काशीपुर के पूर्व विधायक द्वारा जारी किए गए बयान से प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते प्रदेशभर में जगह-जगह श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े पत्रकारों ने काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के विरोध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। इस दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूर्व विधायक को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है और साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।