Wednesday , May 22 2024

बुलडोजर की धमक से सरेंडर करने पहुँचे फ़रार अपराधी

रिपोर्टर : अज़हर मलिक

काशीपुर।यूपी का बुलडोजर मॉडल अपराधियों के लिये शामत साबित हो रहा है। यूपी की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी इस बुलडोजर मॉडल का असर दिखना शुरू हो गया है। उधम सिंह नगर पुलिस ने काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में इस बुलडोजर मॉडल का ट्रायल किया और यह ट्रायल 100 फीसदी सही साबित हुआ। जहां बुलडोजर चलने के कुछ ही समय के बाद आरोपी ने पुलिस को सरेंडर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। आपको बता दे कि बीती 09 मई को ग्राम केसरी गणेशपुर थाना कुण्डा क्षेत्र में मिट्टी खुदान को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें एक पक्ष द्वारा फायरिंग की घटना की गयी। उक्त सूचना पर थाना कुण्डा पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि ग्राम केसरी गणेशपुर के साथ मिट्टी खुदान को लेकर जगरूप सिंह , सतनाम सिंह , गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व 3-4 अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा अनुप सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह व जोगा सिंह के साथ खेत पर मिट्टी उठाने से मना करने पर गाली गलौंच, मारपीट की गयी तथा जान से मारने की धमकी दी गयी तथा उक्त तीनो व्यक्तियों द्वारा जोगा सिंह उपरोक्त को जान से मारने की नियत से लाईसेन्सी असलहों से फायर किया गया। जिससे जोगा सिंह के सिर पर चोट आयी है जिसको एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन आरोपी जगरूप सिंह पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। इसी को लेकर वरीष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह व एएसपी चंद्रमोहन सिंह आरोपी की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर लेकर पहुंचे तथा बुलडोजर से उसकी अवैध संपत्ति ध्वस्त कर दी थी। संपत्ति ध्वस्त होने के कुछ ही समय के बाद आरोपी जगरूप सिंह ने पुलिस को सरेंडर कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।