Monday , May 6 2024

प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, लोगो ने जताया विरोध तो हुई तीखी नोकझोंक

शमा सलमानी

सितारगंज।नगर में सरकारी भूमि, सड़क व नाले-नालियों पर किए अतिक्रमण पर जेसीबी का पीला पंजा चला। इस दौरान एनएच की जमीन पर पक्का निर्माण ध्वस्त करने के साथ सड़क पर हुये अतिक्रमण को भी हटा दिया गया। अचानक हुई प्रशासनिक कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। कई जगहों पर तो व्यावसायी खुद ही अपना सामान समेटते नजर आए। वहीं टिनशेड बनाकर अतिक्रमण करने वालों को एक दिन की मोहलत दी है।

मंगलवार को एसडीएम तुषार सैनी के नेतृत्व में राजस्व और पालिक‌ा पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने अमरिया चौराहा से अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की। टीम ने मुख्य चौराहे तक अतिक्रमण कर बैठे व्यावसायियों को जैसीबी के ज़रिये हटाया। इस दौरान कुछ स्थानों पर बिना कोइ सूचना दिये कार्यवाही होने पर स्थानीय निवसियो की प्रशासन से तीखी नोंकझोक हुई। जिसके चलते टिनशेड बनाकर अतिक्रमण करने वालों को एक दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई। वहीं अतिक्रमण न हटाने वाले अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण ध्वस्त करने पर खर्च वसूले जाने की बात कही गई। इस दौरान पालिका ईओ प्रियंका आर्या ने दो दुकानदारों के चालान कर उनसे 15 सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला। वही किच्छा मार्ग में सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकानें भी हटा दी गयी। मौके पर तहसीलदार सुरेश चंद्र बुदलाकोटी, राजस्व निरीक्षक मोईनुद्दीन समेत कई अन्य मौजूद अधिकारी भी मौजूद रहे।