लखनऊ : एक और विधायक ने फोड़ा लेटर बम, अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप
लखनऊ: बुधवार का दिन यूपी की योगी सरकार के लिए खासा मुश्किल भरा रहा। एक तरफ जहां राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे पर दिनभर बैठकों और बयानों का दौर चला , तो वहीं उन्नाव विधायक का भी पत्र वायरल हो रहा है। हालांकि इंटरनेट पर वायरल इस पत्र की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता …
Thu, 21 Jul 2022

लखनऊ: बुधवार का दिन यूपी की योगी सरकार के लिए खासा मुश्किल भरा रहा। एक तरफ जहां राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे पर दिनभर बैठकों और बयानों का दौर चला , तो वहीं उन्नाव विधायक का भी पत्र वायरल हो रहा है।
हालांकि इंटरनेट पर वायरल इस पत्र की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। उन्नाव के सफीपुर विधानसभा के भाजपा विधायक बंबा लाल दिवाकर का एक पत्र वायरल हो रहा है।
इस पत्र में विधायक ने अधिशासी अभियंता रजनीश चंद्र अनुरागी पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करने के साथ ही अपमानित किए जाने का आरोप लगाया है। बताते चलें कि इसके पूर्व भी कई भाजपा विधायक मौखिक रूप से इस तरह की शिकायत भाजपा शीर्ष नेतृत्व से करते रहे हैं।