Agnipath Scheme: आगजनी से रूकी रेलवे की रफ्तार, रद्द हुई 529 ट्रेनें

देशभर में अग्निपथ स्कीम से भड़की आग ने ट्रेन की रफ्तार को रोक दी है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन से लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद के रेलवे ने 529 रद्द कर दी है. प्रदर्शन और हिंसक घटनाओं के मद्देनजर रेलवे ने नई दिल्ली समेत कई जगहों पर आरपीएफ कमांडों की तैनाती कर दी है.
उपद्रवी रेलवे को बना रहे निशाना
बिहार समेत कई हिस्सों में अग्निथ स्कीम के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के दौरान उग्र युवाओं ने रेलवे, बस स्टैंड सहित कई सरकारी संपत्तियों का निशाना बनाया है. कई रेलवे स्टेशनों पर खड़ी ट्रेन को उपद्रवियों ने आग लगा दी थी. बिहार में तो प्रदर्शन कर रह युवाओं ने तीन जिलों में भाजपा कार्यालय में आग लगा दी थी.
कुल 529 ट्रेनों की रुक गई रफ्तार
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग जोन की कुल 529 ट्रेन को रद्द करने का फैसला किया है. ट्रेन के रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री तो ट्रेन के इंतजार के रेलवे स्टेशनों पर डेरा डाले हुए हैं.
वहीं सेना में शार्ट टर्म की भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम के खिलाफ में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. आज यानी 20 जून को कुछ संगठनों ने अग्निपथ के विरोध में भारत बंद बुलाया है जिसको लेकर GRP और RPF को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है.