Thursday , April 24 2025

हरियाणा CET देने वालों के लिए जरूरी अपडेट, मई में खुलेगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल; पॉलिसी में होगा संशोधन


चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के लिए जरूरी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) पॉलिसी कों संशोधित करेगी. इसकी मुख्य वजह ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों की भर्ती के लिए अलग से बनाए जाने वाले रूल्स है. जो शर्ते भर्ती नियमों में होंगी, उन्हें सीईटी पॉलिसी से हटा दिया जाएगा. ऐसे में सीईटी पॉलिसी में संशोधन करना होगा.

Haryana CET HSSC CET

इस निर्देश का भी होगा प्रभाव

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा लोक सेवा आयोग से जुड़े एक मामले में शॉर्टलिस्ट करने के फॉर्मूले को सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों के आधार पर कैटेगरी अनुसार शॉर्टलिस्ट करने के अपेक्षा सबसे पहले अनारक्षित (ओपन) कैटेगरी के लिए निर्धारित संख्या में उम्मीदवारों को कट ऑफ मार्क्स के अनुसार बुलाने के निर्देश दिए है.

ऐसे में HSSC जो 10 गुना शॉर्टलिस्ट करेगा, उसमें से अनारक्षित कैटेगरी में आरक्षित कैटेगरी के भी उन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना होगा, जिनके अंक अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार के कट ऑफ मार्क्स जितने होंगे. इसका प्रावधान ग्रुप सी, ग्रुप डी भर्ती नियमों में करना होगा क्योंकि शॉर्टलिस्ट करने का फॉर्मूला नियमों में शामिल है. सीईटी पॉलिसी में तो सिर्फ सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन और उससे जुड़ी शर्तें शामिल होंगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के यह Water Park हैं दिल्ली तक फेमस, समर वेकेशन के लिए टॉप डेस्टिनेशन

100 प्रश्नों के लिए मिलेगा 105 मिनट का समय

सीईटी के लिए 105 मिनट का समय मिलेगा. इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सवाल के 5 विकल्प और 5 गोल दायरे होंगे. ऐसे में 5 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किग नहीं होगी. उम्मीदवारों को ध्यान रहे कि यदि किसी प्रश्न में एक भी गोल दायरा काला नहीं किया गया, तो इसके लिए 1 अंक कटेगा. हालांकि, इस एक अंक को कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा वासियों को मिलेगी गर्मी से राहत, आज बरसात की संभावना; पढ़ें मौसम विभाग की ताजा अपडेट

बनवा लें नए सर्टिफिकेट

जो भी उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी से संबंधित है, वह अपने सर्टिफिकेट बनवा लें. बीसीए, बीसीबी सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2025 के बाद और सीईटी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख से पहले का होना चाहिए. इसी प्रकार अन्य श्रेणियों के उम्मीदवार जैसे ईडब्ल्यूएस व अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को अपना वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) या अन्य अनुसूचित जाति (ओएससी) सर्टिफिकेट बनवा लेना चाहिए, क्योंकि ये सर्टिफिकेट वन टाइम रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड करने होंगे.

CM के मुख्य प्रधान सचिव ने संभाला मोर्चा

सीईटी को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कई बार कह चुके हैं कि इसे मई में आयोजित करवा लिया जाएगा. सरकार ने अब इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए जारी होने वाले विज्ञापन को बारीकी से देख लिया है. अब यह विज्ञापन अंतिम चरण में पहुंच गया है.

यह भी पढ़े –  15 जून तक गढ्ढा मुक्त होगी हरियाणा की सड़कें, शिकायत दर्ज कराने के लिए लांच होगी ऐप्लिकेशन

जैसे ही इसकी औपचारिक मंजूरी मिल जाएगी, उसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इसे विज्ञापित कर दिया जाएगा. यह विज्ञापन केवल वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए जारी होगा. इसमें वे शर्ते लिखी होंगी, जिनका पालन उम्मीदवारों को करना होगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!