Friday , April 18 2025

हरियाणा वासियों को मिलेगी गर्मी से राहत, आज बरसात की संभावना; पढ़ें मौसम विभाग की ताजा अपडेट


चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को आज राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अलर्ट के अनुसार, आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आज रात से तेज हवाएं चलने और गरज- चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद, मौसम फिर से बदलाव देखने को मिलेगा.

Barish Image

कल ऐसा रहा मौसम

अगर बात करें 15 अप्रैल की तो सिरसा जिले का तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रहा. वहीं, प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई. बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों के तापमान में उतार- चढ़ाव देखने को मिला. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी करनाल के इंद्री रेस्ट हाउस एरिया में दर्ज की गई, जहां तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

16 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल ने जानकारी दी कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 16 अप्रैल को फिर से मौसम में बदलाव आएगा. इस दौरान दक्षिण पश्चिमी और उत्तरी हरियाणा के जिलों में मध्यम से तेज़ गति की हवाएं चलेंगी और कुछ स्थानों पर गरज- चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खुश्क बना रहेगा. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!