Friday , April 18 2025

खुशखबरी: दिल्ली- अमृतसर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन


नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तीनों ही राज्यों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इन राज्यों के बीच सफर को और ज्यादा आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली- अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन (Bullet Train) प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.

bullet train

मोदी सरकार ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली- अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए हरियाणा व पंजाब के 321 गांवों में जमीन अधिग्रहित की जाएगी. जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, उन्हें मार्केट रेट से पांच गुना ज्यादा मुआवजा मिलेगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर लोगों को सार्वजनिक परिवहन के लिए तीव्र गति के रूप में एक और अतिरिक्त विकल्प मिलेगा. केंद सरकार ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी देकर बुलेट ट्रेन के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर दिया है.

हरियाणा में इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, बहादुरगढ़ सहित 15 अन्य स्टेशन बनेंगे. इस ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा व औसत रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. इस ट्रेन से एक बार में 750 यात्री सफर कर सकेंगे.

यह भी पढ़े –  गोल्ड खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कीमतों में आई कमी; जल्द उछाल आने की संभावना

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के पूरा होने पर दिल्ली से अमृतसर के बीच सफर करना बेहद आसान हो जाएगा. इससे लोगों को सफर के समय में बचत होगी. यह ट्रेन दिल्ली से अमृतसर के बीच की दूरी को मात्र 2 घंटे में पूरा करेगी. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित लागत 61 हजार करोड़ रूपए आंकी गई है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!