चंडीगढ़ | हरियाणा में राजनीतिक तौर पर चौटाला परिवार के एक होने की संभावनाओं पर पूर्ण रूप से विराम लग गया है. मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में झज्जर पहुंचे जननायक जनता पार्टी (JJP) के सुप्रीमो अजय चौटाला ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) और JJP का मेल होना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है.
हमारी तरफ से चैप्टर क्लोज
JJP नेता अजय चौटाला ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी और जननायक जनता पार्टी दोनों ही पार्टियों की रेलगाड़ी की तरह अलग-अलग पटरियां है. उनकी तरफ से ये चैप्टर अब पूरी तरह से क्लोज किया जा चुका है. अजय चौटाला के इस बयान से उन लाखों लोगों की उम्मीदों को झटका लगा है, जो आज भी चौधरी देवीलाल परिवार में अपनी आस्था रखते हैं.
अभी हाल ही में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में INLD और JJP के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि चौटाला परिवार अपने तमाम राजनीतिक मतभेद भुलाकर एक हो सकता है. इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के निधन के बाद इन संभावनाओं ने जोर पकड़ा था लेकिन अब अजय चौटाला के बयान ने दोनों पार्टियों के एक होने की संभावना पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है.
2018 में JJP का गठन
दुष्यंत चौटाला ने INLD से अलग होकर दिसंबर 2018 में नई पार्टी JJP बनाई थी. अगले साल हुए लोकसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों को किसी एक सीट पर भी जीत हासिल नहीं हुई. विधानसभा चुनाव में JJP 10 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी, जबकि बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली थी.
सत्ता हासिल करने के बहुमत से दूर बीजेपी ने JJP के साथ मिलकर सरकार बनाई थी और दुष्यंत चौटाला इस सरकार में डिप्टी सीएम बने थे. 2024 में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनने पर दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया. 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में JJP एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई. वहीं, इनेलो को विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर जीत मिली थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!