Thursday , April 24 2025

रेलवे अस्पताल के ओटी में भड़की आग, ऑपरेशन शुरू होने से चंद मिनट पहले हुआ हादसा

image

झांसी. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी में बुधवार सुबह रेलवे हॉस्पिटल के ओटी में ऑपरेशन से चंद मिनट पहले एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़क उठी. आग लगने से अफरातफरी फैल गई. वहां मौजूद मरीजों को मेडिकल स्टाफ की मदद से बाहर निकाला गया.

आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. करीब एक एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आने से ऑपरेशन थियेटर के भीतर रखा सामान जलकर नष्ट हो गया.

मंडल रेल अस्पताल में बुधवार 16 अप्रैल को गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन होना था. मरीज के साथ तीमारदार पहुंचना शुरू हो गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है सुबह करीब 9.45 बजे ओटी के भीतर से लगे एसी से अचानक धुआं उठने लगा. कुछ देर में ही एसी के पास से आग की लपटें उठने लगीं. आग की लपटें उठती देख वहां अफरातफरी मच गई. सबसे पहले मरीजों को बाहर निकाला गया. थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंच गईं. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा जा सका.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है. इससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने से अंदर रखी वस्तुएं नष्ट हुई हैं.