हिसार | हरियाणा आजकल भीषण गर्मी की चपेट में है. तापमान में दिनों दिन इजाफा दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि बीते दिनों हुई बरसात से मौसम थोड़ा सुहावना हुआ था, जिसका असर आज भी देखने को मिलेगा. कल सोमवार को सिरसा जिला 39 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा. प्रदेश के बाकी जिलों में भी औसत अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
बूंदाबांदी की बनी संभावना
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ द्वारा आज 15 अप्रैल को ताजा मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया गया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते कल 16 अप्रैल को राज्य के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. कल रात को राज्य में खासतौर पर दक्षिणी, पश्चिमी और उत्तरी हरियाणा के जिलों में मध्यम से तेज हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर गरज- चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है.
आगे ऐसे रहेगा मौसम
फिर से मौसम खुश्क बना रहेगा. हवाएं चलने से 17 अप्रैल से 19 अप्रैल के दौरान मौसम खुश्क और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इससे पहले मौसम विभाग द्वारा कल से प्रदेश के 12 जिलों- सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में लू का अलर्ट जारी किया गया था. विभाग का कहना है कि बुधवार से इन इलाकों में तापमान में और ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!