Thursday , April 24 2025

घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए खास होगी हरियाणा की यह 8 जगहें, नहीं लगेगा 1 भी रुपया


चंडीगढ़ | हम में से कई लोग घूमने फिरने के शौकीन होते हैं, लेकिन इस शौक को पूरा करने में काफी ज्यादा रुपए भी खर्च होते हैं. यही सोचकर काफी लोग अपना मन मसोस कर रह जाते हैं. आज आपकी इस समस्या का हल भी हम करने वाले हैं, क्योंकि आज हम हरियाणा (Haryana) की ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जो आपके नजदीक ही स्थित है, जहां आप क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. नजदीक होने के कारण आपका यहां लगने वाला खर्च भी कम ही लगेगा.

travel

हिसार का गुजरी महल

इस लिस्ट में हमने सबसे पहले गुजरी महल को रखा है. यह हरियाणा के हिसार में स्थित है. इसे फिरोज शाह तुगलक ने बनवाया था, लेकिन अब यह सैलानियों के लिए एक अच्छा वीकेंड विजिटिंग डेस्टिनेशन साबित हो रहा है.

करनाल की ऐतिहासिक झील

दूसरे नंबर पर आती है करनाल झील. यह काफी मशहूर है. यहां दूर- दूर से लोग घूमने फिरने के लिए आते हैं. इस झील के बारे में यह मान्यताएं हैं कि महाभारत काल के समय कुंती पुत्र कर्ण ने इसे बनाया था.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के यह Water Park हैं दिल्ली तक फेमस, समर वेकेशन के लिए टॉप डेस्टिनेशन

पलवल का मटिया महल

यह पलवल जिले में स्थित है. यह काफी मशहूर है. इसे अफगान कला का बेहतरीन नमूना माना जाता है. वीकेंड पर आप यहां जाकर सुकून के दो पल बिता सकते हैं.

पंचकूला के पास मोरनी हिल्स

घूमने फिरने के शौकीन लोगों को यह जगह काफी भाती है. यह पंचकूला से यह महज कुछ ही दूरी पर स्थित है. मोरनी हिल्स पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. यह एक हिल स्टेशन है, जहां पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता का नजारा ले सकते हैं.

यह भी पढ़े –  15 जून तक गढ्ढा मुक्त होगी हरियाणा की सड़कें, शिकायत दर्ज कराने के लिए लांच होगी ऐप्लिकेशन

रोहतक की जानी चोर की बावड़ी

इस लिस्ट में अगला नंबर महम की बावड़ी का है. इसे लोग जानी चोर की बावड़ी भी कहते हैं. रोहतक जिले के महम में स्थित इस बावड़ी में नीचे जाने के लिए 108 सीढ़ियां हैं. यह काफी बड़ी और गहरी बावड़ी मानी जाती है.

जींद का रानी तालाब

इस लिस्ट में अगला नंबर रानी तालाब का आता है. जींद जिले में स्थित रानी तालाब अमृतसर के गोल्डन टेंपल जैसा लुक देता है. यहां तालाब के बीचो- बीच एक मंदिर भी स्थित है, जो इस जगह की सुंदरता को चार- चांद लगा देता है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी, बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए उठाने होंगे यह कदम

हिसार के पास अग्रोहा धाम

हिसार जिले से कुछ ही दूरी पर अग्रोहा धाम है. इसे महाराजा अग्रसेन और देवी महालक्ष्मी को समर्पित करके बनाया गया है. यहां आकर आप आध्यात्मिकता का अनुभव करेंगे.

नारनौल का ऐतिहासिक जल महल

घुमक्कड़ लोगों के लिए जल महल भी किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं है. यह नारनौल जिले में स्थित है. ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण शाह कुली खान द्वारा करवाया गया था. इसका निर्माण पानीपत के दूसरे युद्ध के बाद हुआ था.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!