पंजाब की अनाज मंडियों में गेहूं की फसल की आवक तेज हो गई है जिसके लिए पंजाब सरकार ने मंडियों में खरीद के पुख्ता प्रबंध भी किए हुए हैं। इस बीच विधायक रजनीश दाहिया ने फिरोजपुर देहात की अनाज मंडी में गेहूं की फसल की खरीद शुरू करवाई, इस मौके पर जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान विधायक ने कहा कि मंडियो में गेहूं की ख़रीद को लेकर सभी प्रबंध पूरे कर लिये गए हैं। किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।