चंडीगढ़ | हरियाणा के लाखों युवा CET परीक्षा के इंतजार में है. फिलहाल, सभी उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर प्रदेश सरकार ने एजेंसी निर्धारित कर दी है. एजेंसी कौन सी होगी, अभी सरकार ने इसका खुलासा नहीं किया है.
बैठकों का दौर जारी
लगभग 1 हफ्ते से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) लगातार बैठकें कर रहा है. सीईटी के लिए विज्ञापन का ड्रॉफ्ट तैयार किया जा रहा है. आयोग चाहता है कि विज्ञापन में किसी प्रकार की कमी न रहे. संभावना है कि अब किसी भी समय विज्ञापन जारी किया जा सकता है.
सूत्रों की मानें तो सरकार सीईटी के लिए नए सिनेरियों पर काम कर रही है. आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह कई मीटिंग कर चुके हैं. सीएम के चीफ प्रिंसीपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर भी आयोग के साथ कई बैठकें कर चुके हैं और विज्ञापन को लेकर निर्देश जारी कर चुके है. अब मुख्य सचिव की तरफ से सभी डीसी व एसपी के साथ बैठक की जानी है, जिसमें परीक्षा को लेकर निर्देश जारी होंगे.
आंसर सीट होगी स्कैन
योजना के मुताबिक, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जब सीईटी करवा देगा, तो मई में ही 7 दिनों में आंसर सीट स्कैन कराई जाएगी. इसी प्रक्रिया में कुल मिलाकर 15 दिन का वक़्त लगेगा. ऐसे में काफ़ी संभावना है कि अगर 20 मई तक सीईटी कराया जाएगा, तो जून के पहले हफ्ते में ही रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.
रिजल्ट आते ही भर्तियों के लिए विज्ञापन
HSSC की तरफ से सीईटी का रिजल्ट जारी किए जाने के तुरंत बाद विभिन्न श्रेणियों की भर्तियों का विज्ञापन जारी किया जाएगा. इसके लिए भी अभी से तैयारी जारी है. पुलिस कांस्टेबल के 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती को लेकर भी आयोग तैयारी कर रहा है. यह भर्ती प्रक्रिया सीईटी की तारीख की घोषणा से पहले भी शुरू हो सकती है.
15 दिन में जारी होगा रिजल्ट
आयोग की योजना है कि जिस पोर्टल पर उम्मीदवारों को सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराना है, उसे 15 दिन के लिए खोला जाएगा. अगर किसी के पंजीकरण में कोई कमी होगी, तो आयोग की तरफ से संबंधित उम्मीदवार को सूचित किया जाएगा. इसके बाद, ऐसे उम्मीदवारों को गलती ठीक करने के लिए तीन दिन का वक़्त दिया आएगा. आयोग की तरफ से परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, आयोग मई में हर हाल में यह परीक्षा कराएगा. परीक्षा के 15 दिन के अंदर रिजल्ट भी जारी हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!