चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) राज्य के 10 जिलों में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप स्थापित करेगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य के 10 जिलों में IMT की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल मेक इन इंडिया, बल्कि मेक इन हरियाणा के सपने को साकार किया जा सकेगा. इससे प्रदेश के अर्थव्यवस्था में भी मजबूती आएगी. सरकार हर कदम पर उद्यमियों की सहायता करने के लिए तत्पर है.
15 दिनों में सरकार देगी सभी प्रकार की NOC
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया और विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में आईएमटी खरखोदा कम कर रही है. उद्यमियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने पर सरकार 15 दिनों के अंदर सब प्रकार की एनओसी जारी कर देगी. यदि फिर भी कोई समस्या आती है, तो प्रदेश सरकार उसका समाधान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि 30 दिन के अंदर एनओसी जारी कर दी जाए.
मारुति प्लांट पर हुई समीक्षा बैठक
शुक्रवार को सोनीपत के खरखौदा में मारुति सुजुकी प्लांट की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी में मारुति सुजुकी इंडिया द्वारा कहा गया था कि उन्होंने खरखोदा सुविधा में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया गया है. अगस्त 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस सुविधा की आधारशिला रखी गई थी. अब मारुति सुजुकी रिकॉर्ड समय में खरखौदा सुविधा स्थापित करने में सक्षम हो चुकी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!