Friday , April 18 2025

CET को लेकर बड़ा अपडेट, अंतिम चरण में HSSC की तैयारियां; मई में होगी परीक्षा


चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप सी और डी पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) की तैयारियों में लगा हुआ है. सीईटी परीक्षा मई में प्रस्तावित है. इसके लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस अप्रैल के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकती है. आयोग के अनुसार, CET को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है.

HSSC

लगभग 15 लाख उम्मीदवार लेंगे परीक्षा में भाग

आयोग ने सभी अभ्यार्थियों को परामर्श दिया है कि वह अपने कागज तैयार रखें. इससे पहले सीईटी नवंबर 2022 में हुआ था. इस परीक्षा में लगभग 15 लाख अभ्यार्थियों के भाग लेने की संभावना व्यक्त की जा रही है. गौरतलब है कि प्रदेश के लाखों युवा सीईटी का इंतजार कर रहे हैं. पहले यह हर साल होना था, मगर अभी तक ही सिर्फ एक बार हुआ है. अब दोबारा से सीईटी का आयोजन होना है.

नियम बदलने से हुई देरी

इसे लेकर कई महीनों से कवायद जारी है. पिछले माह मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी बजट सत्र के दौरान ऐलान किया था कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान मई में सीईटी आयोजित किया जाना है. उन्होंने जानकारी दी थी कि नियमों में बदलाव के कारण से सीईटी में देरी हुई है. नए नियमों के तहत, एक पद के लिए 10 उम्मीदवार को बुलाया जाएगा. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि सीईटी की परीक्षा कौन सी एजेंसी द्वारा करवाई जाएगी.

यह भी पढ़े –  Nuh Jobs: जिला बाल संरक्षण इकाई नूह में आई स्पोर्टपर्सन के पदों पर भर्ती, 22 अप्रैल तक करें आवेदन

मई के तीसरे हफ्ते में CET की संभावना

इस बारे में आयोग का कहना है कि एजेंसी को चयनित करने पर भी बातचीत जारी है. परीक्षा के लिए हरियाणा में करीबन ढाई हजार सेंटर बनाए जा सकते हैं. सेंटरों में CCTV कैमरे व मोबाइल जैमर की भी व्यवस्था होगी. हर जिले के उपायुक्त को नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि सीईटी मई के तीसरे हफ्ते में आयोजित किया जा सकता है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!