Friday , April 18 2025

हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की सुगबुगाहट तेज, जून में हो सकते हैं 841 पदों पर उपचुनाव


चंडीगढ़ | हरियाणा में एक बार फिर से चुनाव (Election) देखने को मिल सकते हैं. अबकी बार राज्य के पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के उपचुनाव संपन्न करवाए जाएंगे. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वर्तमान में कुल 821 पदों के लिए चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे. इनमें सबसे ज्यादा पंच के 749 पद हैं.

Election Vote Chunav

सरपंच के 57 और पंचायत समितियों के सदस्य के 15 पद शामिल हैं. इनमें बाढड़ा, हांसांवास, बादली, फैजाबाद और मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत के आम चुनाव भी शामिल हैं.

इतने पंच पद हैं रिक्त

जिला पंच पद जिला पंच पद
अंबाला 36 कुरुक्षेत्र 27
भिवानी 46 नूंह 44
चरखी दादरी 31 महेंद्रगढ़ 33
फरीदाबाद 8 पलवल 33
फतेहाबाद 43 पंचकूला 37
गुरुग्राम 16 पानीपत 28
हिसार 47 रेवाड़ी 23
झज्जर 31 रोहतक 22
जींद 67 सिरसा 22
कैथल 34 सोनीपत 45
करनाल 40 यमुनानगर 36

यह भी पढ़े –  खुशखबरी: चंडीगढ़- वाराणसी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, फटाफट चेक करें पूरा शेड्यूल


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!