Thursday , April 24 2025

हरियाणा में ज्वाइनिंग की बाट जोह रहे ग्रुप D कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने जारी किए यह निर्देश


चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप D में चयनित हुए कर्मचारियों को ज्वाइनिंग नहीं मिलने पर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस संबंध में विभागों को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि साल 2023 में निकाली गई ग्रुप D की भर्ती में चयनित हुए नवनियुक्त कर्मचारियों को समायोजित नहीं किया जा रहा है, जबकि दिसंबर 2024 में इनकी ज्वाइनिंग के आदेश जारी हो चुके हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में आज आंधी के साथ बरसात की संभावना, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Haryana chief secretary Anurag Rastogi

मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा, “27 दिसंबर 2024 और 15 जनवरी 2025 को जारी हुएं आदेश को लेकर यह देखा गया है कि कुछ विभागों ने विभिन्न कारणों से अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी है. इस संबंध में सरकार ने फैसला लिया है कि कर्मचारियों को ग्रुप D पद पर समायोजित किया जाना है”.

पोर्टल पर डेटा अपडेट जरूरी

इस संबंध में यह निर्देश जारी किए गए हैं कि सामान्य संवर्ग के ग्रुप D कर्मचारी जो अपने-अपने विभागों में कार्यभार ग्रहण नहीं कर सके हैं, उन्हें उनकी सहमति प्राप्त करने के पश्चात ही उसी आवंटित जिले में किसी उपयुक्त पद पर समायोजित किया जाए. यदि इसके बावजूद कोई कर्मचारी शेष रह जाता है, तो कारण सहित मामला निदेशालय, मानव संसाधन विभाग को भेजा जाए.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में दिव्यांग व्यक्ति सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपए

दिए गए यह निर्देश

अनुराग रस्तोगी ने अपने पत्र में विभागों से यह भी अनुरोध किया है कि ज्वॉइनिंग से संबंधित डेटा भी अभी ज्वॉइनिंग पोर्टल यानि https://recruitment.groupd .csharyana.gov.in/ पर अपडेट नहीं किया है. जिसको तुरंत ही अपडेट किया जाए. कृपया इन निर्देशों को सभी संबंधित विभागों के ध्यान में लाया जाए और उनका सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!