चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में मौसम ने एकदम से करवट ली है. पिछले काफी समय से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब बरसात और तेज हवा के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलती नजर आई है. वीरवार को प्रदेश के कई जिलों में बरसात, तेज हवाएं और आंधी चली. इसका असर आज शुक्रवार को भी देखने को मिल सकता है. आज दिन भर बादल छाने, तेज हवाएं चलने और बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं.
तापमान में इजाफा
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ द्वारा जानकारी दी गई कि पिछले तीन से चार दिनों से तेज पूर्वी हवाएं चल रही है, लेकिन तापमान में इज़ाफ़ा हो रहा था. अब से कुछ समय पहले जो तापमान 36 डिग्री था, वह अब 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. लगातार तापमान में इजाफा होने से जो तापमान 10 से 15 अप्रैल के बीच दर्ज किया जाता है, वह 4 से 5 दिन पहले ही पहुंच गया.
14 अप्रैल के बाद फिर बढ़ेगा तापमान
9 अप्रैल की रात से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हुआ था, जिससे बादल छाए रहे और बरसात देखने को मिली. 14 अप्रैल के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी का दौर शुरू हो जाएगा. कल 10 अप्रैल को प्रदेश के अंबाला का तापमान 39 डिग्री, हिसार का 42.8 डिग्री, करनाल का 38.4 डिग्री, नारनौल का 40.5 डिग्री, रोहतक का 41.5 डिग्री, सिरसा 42.5 डिग्री, रेवाड़ी 38.7 डिग्री, मेवात 39.8 डिग्री और महेंद्रगढ़ का 40.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर देवीलाल ने बताया कि यह गेहूं की कटाई का समय है. इस दौरान किसानों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. गेहूं की कटाई करने के बाद उसके साथ- साथ ही बंडल बना दें, ताकि तेज हवाओं से गेहूं को नुकसान ना हो.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!