Friday , April 18 2025

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार जल्द भरेगी हजारों पद


चंडीगढ़ | बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. हरियाणा में सरकारी विभागों, बोर्ड- निगमों, स्वायत्त संस्थाओं और सरकारी कंपनियों में खाली पदों को भरने की तैयारी की जा रही है. सरकार ने सभी विभागों को 15 दिनों का समय दिया है, जिसमें उन्हें मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) पोर्टल पर स्वीकृत पदों और खाली पदों का ब्योरा अपलोड करना होगा.

यह भी पढ़े –  DCCO Palwal Jobs: जिला बाल संरक्षण कार्यालय पलवल में आई स्पोर्टपर्सन के पदों पर भर्ती, 15 अप्रैल तक भेजें आवेदन

Exam Jobs

दूसरों पदों पर ज्वाइन करने के निर्देश

पिछले वर्ष दिसंबर में चयनित जिन कामन काडर के ग्रुप डी कर्मचारियों को अभी तक स्टेशन अलाट नहीं हुए हैं, उन्हें दूसरे पदों पर ज्वाइन कराने को कहा गया है. मानव संसाधन विभाग ने इस बारे में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्ष, बोर्ड- निगमों और सरकारी कंपनियों के प्रबंध निदेशक, मंडलायुक्त, उपायुक्त और एसडीएम तथा विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को निर्देशित किया है.

 3 जनवरी को भी मांगा गया था ब्यौरा

इससे पहले 3 जनवरी को भी सभी विभागों में स्वीकृत और रिक्त पदों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया था, मगर ज्यादातर विभागों ने सरकार को निर्धारित फार्मेट में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. एचआरएमएस पोर्टल पर विभागों के सारे स्टाफ का ब्योरा होने से खाली पदों को भरने के लिए तेज गति से निर्णय लिए जा सकेंगे. जनवरी 2023 में विज्ञापित कामन काडर की ग्रुप D भर्ती में चयनित बड़ी संख्या में ग्रुप D कर्मचारियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिल सकी है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!