Thursday , April 24 2025

हरियाणा CET परीक्षा को लेकर सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, 50 दिन में होगी CET परीक्षा


चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकारी नौकरी प्राप्त करने वालों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में ग्रुप C और D की सरकारी नौकरियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Common Eligibility Test) अनिवार्य किया गया है. इस टेस्ट का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा किया जाता है.

Haryana CET HSSC CET

CM सैनी ने दिया बयान

अभी तक ग्रुप C और D के लिए एक- एक सीईटी हुआ है. फिर से इसका आयोजन किया जाना है. ऐसे में जो भी युवा इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से इस परीक्षा को लेकर एक बड़ी घोषणा की गई है. लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी की जा रही है.

50 दिन में होगी परीक्षा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और सरकार लगातार परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परीक्षा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के बयान के मुताबिक, हरियाणा CET की परीक्षा 50 दिन के अंदर आयोजित करवा ली जाएगी. यानी कि आने वाले 50 दिनों में सीईटी परीक्षा आयोजित हो जाएगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह अपनी तैयारी में जुटे रहे. जल्द ही, परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, HPSC की अपील खारिज; भर्ती प्रक्रिया में अब होगा बड़ा बदलाव

हमारी तरफ से तैयारी पूरी

मुख्यमंत्री का कहना है कि हम जल्द ही कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट की घोषणा करने वाले हैं. हमारी ओर से सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मई महीना खत्म होने से पहले यानी 50 दिनों के अंदर हम कभी भी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर सकते हैं. युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम दिन-  रात मेहनत कर रहे हैं. मैंने विधानसभा में भी यही कहा था कि हमारी पूरी तैयारी है. जल्द ही, परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!