Friday , April 18 2025

खुशखबरी: चंडीगढ़- वाराणसी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, फटाफट चेक करें पूरा शेड्यूल


चंडीगढ़ | समर वेकेशन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे (Indian Railways) द्वारा कई स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया गया है ताकि यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकें और उनकी यात्रा आसान हो सकें. इसी कड़ी में चंडीगढ़ से वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन के संचालन की योजना बनाई गई है.

Indian Railways Train 2

बता दें कि चंडीगढ़ और अंबाला से संचालित होने वाली ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनों में जबरदस्त वेटिंग चल रही है. ऐसे में यात्रियों को सीटें नहीं मिल रही है. रेलयात्रियों को इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने वाराणसी के लिए समर स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है.

ये रहेगा शेड्यूल

चंडीगढ़- वाराणसी के बीच समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 अप्रैल से 5 जुलाई तक रहेगा. प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर ढाई बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को सुबह पौने 8 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में यह ट्रेन चंडीगढ़ से प्रत्येक रविवार को सुबह साढ़े 9 बजे रवाना होकर उसी रात 01.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के 20 जिलों में लू का अलर्ट, इस दिन होगी बरसात; मिलेगी गर्मी से राहत

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़- वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है. यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से आनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं या फिर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं. वहीं, चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए भी एक समर स्पेशल ट्रेन संचालित करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. जल्द ही इस ट्रेन के संचालन की घोषणा हो सकती है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!