फरीदाबाद | हरियाणा के सभी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अबकी बार प्रदेश के राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों और राजकीय मॉडर्न संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में अपने बच्चों के एडमिशन को लेकर अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. अपने बच्चों का इन विद्यालयों में एडमिशन करने को लेकर अभिभावकों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
पहले पुराने विद्यार्थियों को मिलेगा मौका
विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि अलग- अलग कक्षाओं में सीटें पूरी होने पर ही नए विद्यार्थियों का दाखिला होगा. 10वीं के बाद अन्य विद्यालयों से 11वीं में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को तभी मौका दिया जाएगा. जब स्कूल द्वारा पुराने विद्यार्थियों को प्राथमिकता देने के बाद विद्यालय में सीटें बचेंगी.
21 अप्रैल तक होगा नामांकन
21 अप्रैल तक नामांकन के लिए आवेदन किया जा सकेगा. 16 अप्रैल को लकी ड्रॉ करवाया जाएगा. इसके बाद, दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जो सीटें खाली बचेंगी उनके आधार पर 22 अप्रैल को पहली लिस्ट में शामिल हुए विद्यार्थियों का दाखिला किया जाएगा. बता दें कि इन स्कूलों में पहली से तीसरी कक्षा तक के छात्रों को 200 रुपये प्रतिमाह, चौथी से पांचवीं कक्षा तक 250 रुपये प्रतिमाह, छठी से आठवीं कक्षा तक 300 रुपये प्रतिमाह, नवीं से दसवीं कक्षा तक 400 रुपये प्रतिमाह और ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को 500 रुपये प्रतिमाह फीस देने होती है.
अंग्रेजी मीडियम को मिलेगी प्राथमिकता
जो विद्यार्थी अंग्रेजी मीडियम में दाखिला लेने की इच्छुक होंगे उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. पहली क्लास में अधिकतम 30 विद्यार्थी होंगे. हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों का दाखिला नहीं होगा. स्कूल की सीटें बिल्डिंग फैसिलिटी, शिक्षकों की संख्या और सीबीएसई बोर्ड के मानकों के आधार पर तय की जाएगी. बाल वाटिका (प्री प्राइमरी) कक्षा में बिना किसी शुल्क के नामांकन होगा.
पहले से पांचवी तक प्रत्येक कक्षा में 30, छठी से आठवीं तक 35 और 9वीं से 12वीं तक 40 सीटें निर्धारित की गई हैं. पहले से पांचवी कक्षा तक 500 रुपये तथा छठी से 12वीं तक 1000 रुपये नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!