चंडीगढ़ | हरियाणा के लाखों युवा CET परीक्षा के इंतजार में है. सरकार और आयोग की तरफ से लगातार यही कहा जा रहा है कि परीक्षा के लिए तैयारी चल रही है, मगर अभी तक परीक्षा की तिथि भी घोषित नहीं की गई है न ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोला गया है. इसी बीच सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा में लाखों युवा सीईटी परीक्षा के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं, पर सरकार अब तक न तो एजैंसी तय कर पाई और न परीक्षा की तारीख घोषित हुई है.
“युवाओं के साथ दोहरा अन्याय”
दूसरी ओर जो युवा पहले ही सीईटी पास कर चुके हैं, उन्हें 9000 मासिक मानदेय देने की घोषणा तो की गई, मगर बजट में इसका कोई प्रावधान नहीं रखा गया. न ही नई भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है, न पहले से योग्य युवाओं को कोई लाभ मिल रहा है. सरकार युवाओं के साथ दोहरा अन्याय कर रही है. सरकार की तरफ से आश्वासन के सिवाय युवाओं को कुछ भी नहीं मिला है.
HSSC द्वारा आयोजित हुआ CET
सांसद कुमारी सैलजा का कहना है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में 2021 कॉमन इलीजिबिटी टेस्ट का शुभारंभ किया था. जो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से शुरू किया गया. यह राज्य सरकार की तरफ से आयोजित प्रवेश परीक्षा है, जो विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए होती है. इस परीक्षा का आयोजन अब तक एक बार ही हुआ है और अभी तक युवाओं को इस परीक्षा का इंतजार है.
आज भी भटक रहे सीईटी पास हजारों युवा
सरकार की तरफ से कहा गया कि इस परीक्षा के लिए हर साल रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी अब इसके लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीईटी पास हजारों युवाओं आज भी भटक रहे हैं और सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लाखों युवा आज भी सीईटी परीक्षा का इंतज़ार कर रहे है. सरकार इसे कब आयोजित करेगी क्योंकि युवाओं को भरोसा है कि इस परीक्षा को पास करने के बाद उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!