चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं समय- समय पर लागू की जाती रहती हैं. पात्र किसान भी इनका लाभ उठाते रहते हैं. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए एक और योजना पेश की गई है. सरकार किसानों के खेतों में सोलर पंप लगवाने का काम करेगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.
21 अप्रैल तक करें आवेदन
सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री कुसुम योजना‘ के तहत, सोलर पंप के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन करने के इच्छुक किसान 21 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसान सरल पोर्टल पर जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से सोलर पंप की क्षमता का चयन करके कंपनी का चुनाव कर सकते हैं. सरकार द्वारा किसानों के आर्थिक उन्नति को सुनिश्चित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है.
हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वे के हिसाब से वह गांव जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया है और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना जरूरी हो चुकी है, वहां के किसान इस योजना के पात्र नहीं हैं. इसके अलावा, धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में HWRA की रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे जा चुका है, वह भी इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर पाएंगे.
यह होगी पात्रता
जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वह हरियाणा का स्थाई निवासी होने चाहिए. साथ ही उसके पास परिवार पहचान पत्र होना भी जरूरी है. आवेदक के परिवार के नाम पर पहले कोई सोलर कनेक्शन ना हो तथा आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप भी नहीं होना चाहिए. जो इच्छुक किसान इस योजना के तहत आवेदन करना चाहे, उनके नाम पर कृषि भूमि की जमाबंदी या फर्द नहीं होनी चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!