हिसार, Haryana Weather | हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. जैसे- जैसे दिन बीत रहे हैं गर्मी का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. इसी बीच विभाग द्वारा जारी अलर्ट आम जन मानस की परेशानियां बढ़ने का काम कर सकता है. विभाग द्वारा शनिवार से लू चलने के आसार बताए गए हैं. इसे लेकर विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है.
9 अप्रैल तक मौसम रहेगा खुश्क
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ द्वारा ताजा जानकारी देते हुए बताया गया कि 9 अप्रैल तक प्रदेश में आमतौर पर मौसम खुश्क बना रहेगा. इस दौरान उत्तर पश्चिमी व पक्षिमी हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. इस दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. उसके बाद, पश्चिम विक्षोभ का आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे मौसम में बदलाव देखा जा सकता है.
कल ऐसा रहा वेदर
मौसम वैज्ञानिकों ने तापमान में 4 डिग्री तक का इजाफा होने की संभावना व्यक्त की थी. कल 4 अप्रैल को रोहतक सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 38.1 डिग्री तक पहुंचा. फरीदाबाद, नारनौल और हिसार में भी तापमान 37 डिग्री से ऊपर रहा. वहीं, अंबाला, करनाल, गुरुग्राम और कुरुक्षेत्र में तापमान 35 से 36.8 डिग्री तक दर्ज किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!