Friday , April 18 2025

इंटरनेशनल म्यूजिक चार्ट बिलबोर्ड पर छाए हरियाणवी, टॉप-10 में ट्रैंड कर रहे मासूम शर्मा के 3 गाने


चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर बैन लगाया गया था, जिसमें मासूम शर्मा के सबसे ज्यादा 8 गाने शामिल हैं. इसके बाद, हरियाणा में इसको लेकर जमकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी, जिसके अलग ही परिणाम निकलकर सामने आए हैं. बता दें कि इंटरनेशनल लेवल के म्यूजिक चार्ट बिलबोर्ड पर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 3 गाने ट्रैंड कर रहे हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा: गांव से 3 km के दायरे में बसी ढाणियों में दिए जाएंगे बिजली कनैक्शन, यह रहेगा खर्चा

masoom sharma news

बिलबोर्ड पर हरियाणवी की धूम

बिलबोर्ड की इंडिया लिस्ट में मासूम शर्मा के दो गाने पिस्टल और चंबल के डाकू ‘टॉप- 10’ में है. खटोला गाना 14वें नंबर पर ट्रैडिंग में बना हुआ है, जिसपर हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया जा चुका है. इसका मतलब मासूम शर्मा के गाने सिर्फ हरियाणा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, यूपी, दिल्ली और राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में भी सुने जा रहे हैं. इसके अलावा, म्यूजिक ऐप Spotify पर भी मासूम शर्मा के गाने ट्रैंड कर रहे हैं.

क्या हैं बिलबोर्ड?

  • कैटेगरी वाइज सबसे ज्यादा सुने जा रहे गानों की रैंक तय करता है.
  • गानों की बिक्री और स्ट्रीमिंग डेटा से गानों की रैंक तय होती है.
  • सिंगर की पॉपुलैरिटी, फॉलोअर्स और सोशल मीडिया एंगेजमेंट देखी जाती है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में किसानों के लिए अच्छी खबर, गेहूं बिक्री के इतने घंटे बाद खाते में आएगा पैसा

हरियाणा के लिए गौरव की बात

बिलबोर्ड पर इंडिया के टॉप- 15 गानों में हरियाणा के 3 गाने आना हरियाणवी इंडस्ट्री के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. बिलबोर्ड के चार्ट पर आमतौर पर हरियाणा के गाने नहीं आते हैं. बिलबोर्ड पर ज्यादातर समय बॉलीवुड के गानों का ही कब्जा रहता है. पिछले साल हरियाणवी सिंगर ढांडा न्योलीवाला का ‘रशियन बंदाना’ गाना टॉप- 20 में आया था.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!