Friday , April 18 2025

श्रमिकों- मजदूरों को मात्र 10 रूपए में भरपेट भोजन की मिलेगी सुविधा, खुलेगी 200 नई अटल कैंटीन


चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने एक बड़ी घोषणा करते हुए किसानों और मजदूरों को बड़ी सौगात दी है. बता दें कि राज्य में चरणबद्ध तरीके से 600 रियायती भोजन कैंटीन स्थापित की जाएगी, जिसके तहत इस साल अगस्त तक 200 नई अटल श्रमिक किसान कैंटीन शुरू करने का फैसला लिया गया है. सीएम नायब सैनी स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त के अवसर पर इन कैंटीनों का उद्घाटन करेंगे. इन कैंटीनों में किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपये प्रति थाली की रियायती दर पर स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकारी स्कूलों में लगे सरप्लस टीजीटी की हुई छुट्टी, करीबन 90 फीसदी शिक्षक प्रभावित

Food

महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा

सीएम नायब सैनी ने कहा कि वर्तमान में पूरे राज्य में विभिन्न स्थानों पर 175 सब्सिडी वाले खाद्य कैंटीन संचालित हैं. इनमें श्रम विभाग की 115, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की 53 और चीनी मिलों की 7 कैंटीन शामिल हैं. इन कैंटीनों का प्रबंधन महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है.

उन्होंने कहा कि 200 नई अटल श्रमिक किसान कैंटीनों की स्थापना के साथ प्रदेश में इनकी संख्या बढक़र 375 हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन कैंटीनों के लिए स्थानों की पहचान करने का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए. उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से राज्य में कुल 600 ऐसी कैंटीन खोलने का लक्ष्य रखा गया है.

यह भी पढ़े –  चंडीगढ़ के अस्पतालों के ओपीडी का बदला समय, इतने बजे से शुरू होगी मरीजों की जांच

खाद्य कैंटीन स्थापित करने के निर्देश

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) को राज्यभर में अपने सभी इंडस्ट्रीयल एस्टेटों में सब्सिडी वाले खाद्य कैंटीन स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि श्रमिकों को सस्ती दरों पर पौष्टिक भोजन मिल सके.

उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि इन कैंटीनों के लिए बुनियादी ढांचे को कंपनियों की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहलों के माध्यम से विकसित किया जा सकता है. कई बड़ी कंपनियों ने इस पहल में योगदान देने में रुचि दिखाई है. इसके अलावा, उन्होंने खनन स्थलों पर मजदूरों और कामगारों की सहायता के लिए अटल श्रमिक किसान कैंटीन खोलने का सुझाव भी दिया.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!