चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों के संचालन समय को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. प्रदेश सरकार (Haryana Govt) ने स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया गया है.
यह रहेगा नया समय
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि हरियाणा सरकार द्वारा दुर्गा अष्टमी के अवसर पर 5 अप्रैल यानि कल प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है. विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा, जो कि अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के लिये एक समान होगा.
डबल शिफ्ट वाले स्कूलों की टाइमिंग
डबल शिफ्ट वाले विद्यालयों में पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक रहेगा तथा दूसरी शिफ्ट का समय अन्य दिनों की भांति समान रहेगा. उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!