Friday , April 18 2025

हरियाणा सरकार की बड़ी कार्रवाई, हजारों लोग किए BPL कैटेगरी से बाहर; जानें वजह


चंडीगढ़ | हरियाणा में उन लोगों पर सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है, जो फर्जी तरीके से BPL कार्ड का लाभ उठा रहे थे. इसके लिए सरकार ने परिवारों को 20 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है कि या तो वे स्वयं इस कैटेगरी से बाहर हो जाएं, नहीं तो उसके बाद सरकार की कार्रवाई के लिए तैयार रहें. सरकार इनपर फ्रॉड का केस दर्ज करवाएगी और साथ ही रिकवरी भी कर सकती है.

Haryana CM Nayab Singh Saini

इन पर होगी कार्रवाई

ऐसे धोखाधड़ी करने वाले लोगों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसके तहत 2 साल तक की कैद का प्रावधान है. वर्तमान में प्रदेश के 51 लाख 96,380 परिवार बीपीएल कैटेगरी में शामिल हैं. इसी को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर बना हुआ था. विधानसभा में भी कांग्रेस द्वारा फर्जी बीपीएल परिवारों का मुद्दा उठाया गया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री सैनी द्वारा ऐसे फर्जी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं.

हटाए गए 1609 परिवार

इसी क्रम में सरकार ने 1 मार्च से 1 अप्रैल के दौरान 1,609 परिवारों को बीपीएल कैटेगरी से बाहर निकाला है. इनमें से सबसे ज्यादा 294 परिवार सोनीपत के हैं. कुरुक्षेत्र में दूसरे नंबर पर 175 परिवार और तीसरे नंबर पर 145 परिवार हिसार में हैं. पंचकूला में सबसे कम 3 परिवार इस श्रेणी से बाहर किए गए हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा: फैमिली आईडी ठीक करवाने के लिए 20 अप्रैल तक मौका, फिर होगी रिकवरी और कानूनी कार्रवाई

अधिक इनकम वाले भी उठा रहे थे लाभ

दरअसल, सरकार को शक है कि इनमें से कई लोगों ने ज्यादा आमदनी के बावजूद अपनी इनकम को कम दर्ज करवाया है, जिसके बाद उनका आधार कार्ड बन गया है. ऐसे परिवारों की फैमिली इनकम 1.8 लाख रुपए से ज्यादा है, लेकिन ये सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. कई परिवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने बीपीएल परिवार के लिए परिवार का फर्जी बंटवारा कर लिया है. वे रहते तो साथ हैं, लेकिन कागजों में खुद को अलग- अलग दिखा रखा है और बीपीएल परिवार का फायदा उठा रहे हैं.

यह भी पढ़े –  अप्रैल के महीने में हरियाणा के विद्यालयों में बंपर छुट्टियां, 10 दिन बंद रहेंगे स्कूल; देखें लिस्ट

फ़र्ज़ी लोगों की हो रही छटनी

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के राज्य कोऑर्डिनेटर सतीश खोला ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार अब इन परिवारों पर कार्रवाई की जाएगी. इन लोगों की छंटनी की जा रही है. ऐसे लोग या तो खुद से अपनी जानकारी को ठीक करवा लें, नहीं तो प्राधिकरण द्वारा जांच की जाएगी और उन्हें बीपीएल श्रेणी से बाहर कर दिया जाएगा. इन लोगों पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!