Thursday , April 24 2025

डिवाइडर से टकराई कार के परखच्चे उड़े, लंगूरों को तस्करी कर ले जा रही तस्कर..!

image

बरेली. यूपी के बरेली में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंगूरों को तस्करी कर ले जा रही एक कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. कार के टकराते हुए तस्कर मौके से फरार हो गए. राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटवाते हुए संदिग्धों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तड़के करीब तीन बजे हुलासनगरा ओवरब्रिज के पास बरेली जा रही एक कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद कार सवार दो लोग मौके से भाग गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर एक बोरे में हलचल देखी तो उसे खोला तो उसमें 10 लंगूर मिले.

पुलिस ने जैसे ही बोरी खोली तो 8 लंगूर भाग निकले जबकि दो लंगूर घायल हालत में पाये गये जिन्हें कटरा स्थित पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक को बरेली स्थित भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान में रेफर किया गया है. कटरा पुलिस थाने के प्रभारी जुगल किशोर पाल ने बताया कि कार चालक का नाम यासीन है और वाहन का मालिक वीरेश शाहजहांपुर का निवासी है. उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.