चंडीगढ़ | आज 1 अप्रैल से हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्गों से सफर करना महंगा हो गया है. आज से प्रदेश में नया टोल रेट लागू हो गया है. राज्य के 12 जिलों के 24 टोल प्लाजा पर रेट में 5 से 25 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. टोल अधिकारियों ने जानकारी दी कि हर साल 1 अप्रैल से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा टोल रेट में इजाफा किया जाता है. लोगों को नई कीमतों के बारे में कन्फ्यूज़न न हो, इसके लिए हर टोल बूथ पर नई रेट लिस्ट लगा दी गई है.
इन टोल प्लाजा पर बढ़ा शुल्क
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बढ़ाई गई टोल कीमतों के बाद गदपुरी टोल प्लाजा, जो फरीदाबाद- पलवल के बीच पड़ता है, वहां टोल रेट में 5 से 20 रुपए और मंथली पास में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. नेशनल हाईवे 152D पर नारनौल से अंबाला के लिए टोल सबसे महंगा हुआ है. यदि कार से यहां से गुजरते हैं, तो सिंगल साइड का टैक्स 375 रुपए और डबल साइड का किराया 560 रुपए देना होगा. यहां मंथली पास की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
इन टोल प्लाजा पर कम रेट
रोहतक के हुमायूंपुर और हसनगढ़ टोल प्लाजा के रेट सबसे सस्ते हैं. यहां गाड़ी और जीप आदि के लिए एक साइड का टोल टैक्स 30 रुपए और डबल साइड का 45 रुपए है. वहीं, गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर यात्रियों को केवल एक ही तरफ का टोल देना होगा. नई दरें लागू होने के बाद से वाहन चालकों को अधिक भुगतान करना पड़ेगा, जिससे सफर महंगा हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!