चंडीगढ़ | हरियाणा में 1 अप्रैल 2025 से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है. 31 मार्च को लगभग सभी कक्षाओं का रिजल्ट जारी हो चुका है. वहीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी जल्दी ही जारी किया जा सकता है. आज 1 अप्रैल को विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा. इसी बीच अप्रैल के महीने में राजकीय विद्यालयों में अवकाश की लिस्ट जारी की गई है, जिसके अनुसार महीने के दूसरे शनिवार, रविवार और अन्य अवसरों के चलते कुल 10 दिन विद्यालय बंद रहने वाले हैं.
इन दिनों स्कूल रहेंगे बंद
06 अप्रैल | रविवार/राम नवमी |
10 अप्रैल | महावीर जयंती (वीरवार) |
12 अप्रैल | दूसरा शनिवार |
13 अप्रैल | रविवार/वैशाखी/छठ पूजा |
14 अप्रैल | अंबेडकर जयंती (सोमवार) |
18 अप्रैल | गुड फ्राइडे – (स्थानीय अवकाश) शुक्रवार |
20 अप्रैल | रविवार |
27 अप्रैल | रविवार |
29 अप्रैल | परशुराम जयंती (मंगलवार) |
30 अप्रैल | अक्षय तृतीया (बुधवार) |
शिक्षा के स्तर को उठाने के प्रयास हुए तेज
अबकी बार सरकार ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में अध्यापकों को घर- घर जाकर ज्यादा से ज्यादा दाखिले करवाने के लिए निर्देशित किया गया है. अमूमन देखा जाता है कि जब भी नया शैक्षणिक सत्र शुरू होता है, तब विद्यार्थी स्कूल से नाम कटवा लेते हैं. ड्रॉपआउट विद्यार्थियों की संख्या को कम करने के लिए शिक्षा विभाग सक्रिय नजर आ रहा है. जल्द- से- जल्द विद्यालय में पाठ्य पुस्तकों को उपलब्ध करवाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!