चंडीगढ़, Haryana Mausam News | हरियाणा में इस सप्ताह तेज गति से हवाएं चलने के कारण मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. इससे पहले आमजन भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे. हवाओं के चलने से प्रदेशवासियों को हल्की राहत मिली थी. उसके बाद, फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो चुका है.
प्रदेश का तापमान नित नए रिकॉर्ड बना रहा है. मार्च के इस पूरे महीने में गर्मी में धीरे- धीरे इजाफा होता रहा है. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा ताजा जानकारी साझा की गई है.
4 अप्रैल तक मौसम रहेगा खुश्क
हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी दी कि प्रदेश में आमतौर पर 4 अप्रैल तक मौसम खुश्क बना रहेगा. इस दौरान बीच- बीच में हवाओं में बदलाव के आसार बने हुए हैं. उत्तर- पश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की भी संभावना बनी हुई है. खास तौर पर दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे 3 और 4 अप्रैल को वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ेगी और बीच- बीच में आंशिक बादलवाही छाई रहेगी. इस दौरान हल्की से मध्यम गति की हवाएं चलने के भी आसार बने हुए हैं.
रविवार को गर्मी में हुआ इजाफा
रविवार का दिन शनिवार के मुकाबले गर्म रहा. प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वर्तमान में प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान सिरसा जिले का 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लगभग सभी जिलों के तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी नारनौल के तापमान में देखने को मिली, जहां का अधिकतम तापमान 5 डिग्री बढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!