Thursday , April 24 2025

Punjab : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की हुई बल्ले-बल्ले, CM मान ने दी ये सौगात

पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। बता दें कि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। जिसके तहत राज्य में छात्रों को बसों की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे उन्हें काफी लाभ हो रहा है। सरकार के इस निर्णय से बच्चों की यात्रा में आसानी हुई है।

सीएम मान ने बताया कि अब सरकारी स्कूलों के छात्रों को बसों में यात्रा करते हुए देखना उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है। इससे पूर्व किसी भी सरकार ने इस प्रकार की सुविधा की कल्पना नहीं की थी। पंजाब सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 205 स्कूलों के लिए बस सेवा की शुरुआत की है।