चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में बीते कुछ दिनों से जहां गर्मी का अहसास हो रहा था, वहीं मौसम ने अचानक करवट ले ली है. ठंडी हवाएं चलने से लोगों को ठिठुरन का एहसास होना शुरू हो गया है. आज रविवार को भी सुबह से ठंडी हवाएं बह रही हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आई है. मौसम विभाग का कहना है कि आज 30 मार्च को पूरे दिन हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. आज कुछ इलाकों में बादलवाही भी छाई रह सकती है, जिससे तापमान में ज्यादा इजाफा नहीं होगा.
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी
बता दें कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर हरियाणा में भी दिखाई दे रहा है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में आमतौर पर मौसम खुश्क बना हुआ है. उन्होंने जानकारी दी कि सब्जी और फलों के पौधों में पानी की जरूरत है, तो सिंचाई की जा सकती है.
यदि किसी ने पानी नहीं दिया है, तो वह इस करवट लेते मौसम में सिंचाई करते समय ध्यान रखें. अभी कुछ समय हल्की और मध्यम गति की हवा चलने की संभावना है. यदि गेहूं में पानी देना चाहें, तो 2- 3 दिन के बाद सिंचाई कर सकते हैं. 2 अप्रैल तक मौसम खुश्क बना रहेगा. इस दौरान हवाओं में बदलाव भी देखने को मिल सकता है.
तापमान में आया बड़ा बदलाव
कल 29 मार्च को प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. रोहतक 36.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा. ज्यादातर जिलों का तापमान 30 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों के अधिकतम तापमान में काफी बदलाव देखने को मिला. नारनौल के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जहां पारा 3.5 डिग्री की गिरावट के साथ 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. सिरसा का तापमान 3.1 डिग्री की गिरावट के साथ 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!