पंजाब सरकार की ओर से चलाया जा रहे नशे के खिलाफ अभियान ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ के तहत शनिवार की रात को सीआईए स्टाफ की टीम ने गांव रख भूसे के पास अंतरराष्ट्रीय तस्कर हरदीप सिंह और हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 6 किलो हेरोइन की खेप बरामद की है। दोनों तस्कर स्विफट कार पर सवार थे।

एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि सूचना मिली थी के पाकिस्तान से कुछ तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप मंगवाई गई है। उक्त सूचना के आधार पर डीएसपी राजिंदर सिंह मिन्हास, सीआईए स्टाफ प्रभारी अमनदीप सिंह ,ड्यूटी अफसर लखविंदर सिंह ,कुलवंत सिंह विर्क की टीम ने गांव रख भूसे के पास नाकाबंदी की। इस दौरान स्विफ्ट कार में सवार दो लोगों को रोक कर कार की तलाशी ली।
इस दौरान 6 किलो हेरोइन की खेप बरामद की गई। बाद में दोनों तस्करों की पहचान हरदीप सिंह और हरजीत सिंह के तौर पर हुई। दोनों गांव सोहल के निवासी हैं। इस मौके पर एसपी अजयराज सिंह, डीएसपी राजेंद्र सिंह मिन्हास, सीआईए स्टाफ प्रभारी अमनदीप सिंह रंधावा भी मौजूद रहे।