Friday , April 18 2025

CET का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट, कभी भी खुल सकता है पोर्टल, आयोग द्वारा लिया जा रहा ट्रायल


चंडीगढ़ | हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर सरकार ने तैयारी कों तेज कर दिया है. परीक्षा को लेकर सभी डीसी को कंट्रोलिंग ऑफिसर बनाया जाएगा. इस बारे में सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी डीसी के साथ मीटिंग भी की है. इस बैठक में परीक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी करने को कहा गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से राज्य में 2300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इनकी संख्या और भी बढ़ सकती है.

Haryana CET HSSC CET

परीक्षा केंद्रों की फाइनल रिपोर्ट भी जल्द ली जाएगी. इसके लिए सभी डीसी को फाइनल मुआयना करने को कहा जाएगा, ताकि किसी सेंटर को हटाना या जोड़ना है तो वे ऐसा कर अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को भेज दें. आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह ने पिछले दिनों में आयोग के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ सीईटी को लेकर मीटिंग की हैं.

CET के लिए चंडीगढ़ में भी बनेंगे सेंटर

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जो सेंटर प्रदेश में फाइनल किए जाएंगे, उन सेंटरों की आयोग ने वेरिफिकेशन कर ली है. चंडीगढ़ से टीम सभी जिलों में पहुंची थी, जिसके बाद सेंटर निर्धारित किए गए थे. अब डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी इन सेंटरों की जांच की जाएगी. इसके साथ ही, सीआईडी से वेरिफिकेशन कराई जाएगी. अगर किसी सेंटर को लेकर संशय होगा तो ऐसे सेंटर को पहले ही हटा दिया जाएगा. सरकार योजना बना रही है कि सीईटी के लिए न सिर्फ हरियाणा बल्कि चंडीगढ़ में भी सेंटर बनाए जाएं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, गर्मी से छूटा पीछा; आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

परीक्षा में शामिल होंगे लाखों उम्मीदवार

चंडीगढ़ में 40 हजार परीक्षार्थी एक दिन में परीक्षा दे पाएंगें. सेंटरों की क्षमता के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. हालांकि, पूरे राज्य में एक दिन के दो सत्रों में 7 से 8 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे. प्रदेश के इतिहास में यह सबसे बड़ी परीक्षा हो सकती है. परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं. इसी को देखते हुए सेंटरों की तैयारी चल रही है, ताकि एक दिन में सुबह- शाम के सत्र में 8 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दें सके.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के आदित्य यादव ने CDS में टॉप कर AIR में पहला स्थान किया हासिल, तीसरी पीढ़ी करेगी देशसेवा

नवरात्रों में पोर्टल खुलने की संभावना

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भी पोर्टल खोलने की तैयारी में लगा हुआ है. संभावना यही है कि इसे नवरात्रों में ओपन कर दिया जाएगा. आज से नवरात्रों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में कभी भी पोर्टल खोला जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, पोर्टल को 15 दिन के लिए खोला जा सकता है. इस दौरान उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. पोर्टल को लेकर आयोग की तरफ से ट्रायल किया जा रहा है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा: रिटायर्ड सेना अधिकारी के बेटे आदित्य ने CDS परीक्षा में मारी बाजी, पाई पहली रैंक

एजेंसी नहीं हुई फाइनल

सेंटर ज़ब फाइनल होंगे, तब तक आयोग पोर्टल को खोलने की अंतिम तैयारी कर लेगा. सूत्रों का कहना है कि परीक्षा किस एजेंसी से कराई जाएगी, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है. परीक्षा को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली की 3 एजेंसियों से संपर्क भी साधा है, मगर किसी एजेंसी को फाइनल नहीं कर सका हैं. सरकार की तरफ से पहले यह तर्क दिया जा चुका है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चाहे तो खुद भी परीक्षा करा सकता है या किसी और एजेंसी को परीक्षा की जिम्मेदारी दे सकता है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!