चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र से प्रदेशवासियों के लिए कई अच्छी खबरें सामने आई है. सत्र के दौरान उर्जा मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बताया कि पूरे प्रदेश में जहां- जहां भी सड़कों पर बिजली के खंभे खड़े हैं, सभी को हटाया जाएगा. इसके लिए बिजली निगम पूरे राज्य में सर्वे करेगा. सर्वे में पता लगाया जाएगा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल कितने बिजली के खंभे सड़कों व गलियों के बीच में हैं. उसके बाद, उन्हें चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा. उन्होंने यह जवाब बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक उमेद सिंह द्वारा पूछे सवाल पर दिया.
सड़कों से हटेंगे बिजली के खंभे
बिजली मंत्री अनिल विज ने कहा कि शुरुआत में बिजली के खंभे सुरक्षित स्थान पर ही लगाएं जाते हैं, लेकिन बाद में सड़क की चौड़ाई बढ़ने या भूमि सीमांकन के चलते कई जगहों पर खंभे सड़क के बीच में आ जाते हैं. अब इन खंभों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि इनकी वजह से कोई सड़क हादसा न हो.
उन्होंने कहा कि यदि वित्त विभाग की ओर से पूरा बजट पास हो गया तो एक साथ ही इन खंभों को हटा दिया जाएगा. यदि हिस्सों में बजट मिलता है, तो बिजली के खंभों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा.
फोरलेन बनेगी यह सड़क
पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने विधानसभा के बजट सत्र में ऐलान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने नूंह से फिरोजपुर- झिरका तक की सड़क को मंजूरी प्रदान कर दी है. इसके लिए 400 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत की गई है. बता दें कि नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था. PWD मंत्री की घोषणा के बाद विधायक आफताब अहमद ने हरियाणा सरकार और रणबीर गंगवा का धन्यवाद किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!