बिहार के सहरसा जिले में एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या (Husband Killed The Wife) कर दी। इतना ही नहीं, फिर उसके शव को छिपा दिया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित धमसैनी गांव का है। बताया जा रहा है कि धमसैना गांव वार्ड नंबर 6 निवासी विकास कुमार ने दो साल पहले मृतक महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर गांव लाकर उससे शादी की थी। गुरुवार को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद गुस्से में आकर विकास कुमार ने अपनी पत्नी की दबिया से काटकर हत्या कर दी और फिर घर में ही शव को छिपाकर रख दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार भी हो गया। स्थानीय लोगों को जैसे की ही इसकी जानकारी मिली तो इन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि ससुराल वालों के द्वारा महिला की हत्या की गई है। घटना को अंजाम देने के बाद से सभी फरार चल रहे है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।