चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है. सुबह होते ही सूरज की किरणें तेज होने लगी हैं, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी और गर्मी और तेज़ होगी. इस बदलाव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी
कल 26 मार्च को तापमान में तेजी से वृद्धि देखने को मिली. प्रदेश का सबसे अधिक तापमान हिसार जिले के बालसमंद में दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. फरीदाबाद और नारनौंद में भी तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. आने वाले दिनों में भी तापमान में बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. गर्मी बढ़ने से बिजली की मांग में भी बढ़ोतरी तय मानी जा रही है.
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा हल्का असर
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का हल्का प्रभाव देखने को मिल सकता है, जिससे बुधवार को तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मार्च के पूरे महीने में तापमान में लगातार इजाफा देखा गया है. बुधवार रात को हल्की हवाएं चलीं, जिससे मौसम में थोड़ी ठंडक महसूस हुई. मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को पंजाब में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है, जिसका असर हरियाणा के कुछ जिलों में भी देखने को मिल सकता है. इससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!