चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhansabha) सदन में प्रश्न कल के दौरान विधायक रामकुमार कश्यप द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी से आंगनवाड़ी वर्करों को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल का उत्तर देते हुए श्रुति चौधरी ने जवाब दिया कि करनाल जिले में आंगनवाड़ी वर्करों के लिए 1,479 और हेल्परों के 1,454 स्वीकृत पद है.
अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी
इन खाली पदों को भरने का प्रस्ताव विचाराधीन है. विभाग द्वारा वर्कर और हेल्पर की नियुक्तियों के लिए चयन मानदंडों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है. महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि करनाल में आंगनवाड़ी वर्कर के 1,479 स्वीकृत पदों में से 1,355 पद भरे हुए हैं, जबकि 124 पद रिक्त है. आंगनवाड़ी हेल्पर के 1,454 स्वीकृत पदों में से 1,219 भरे हुए हैं, जबकि 235 खाली पड़े है.
जल्द भरे जाएंगे खाली पद
राज्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 25,962 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 23,413 भरे हुए हैं, जबकि 2549 रिक्त हैं. आंगनवाड़ी सहायकों के लिए 25450 पद स्वीकृत हैं. इन पदों में से 21,011 भरे हुए हैं और 4,439 खाली हैं. इनकी नियुक्ति के लिए चयन मानदंड तैयार किए जा रहे हैं. जल्द ही, रिक्त पदों पर नियुक्तियां दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!