Friday , April 18 2025

हरियाणा में किसानों को मूंग बीज पर मिलेगी 75 फीसदी सब्सिडी, 20 अप्रैल तक करें रजिस्ट्रेशन


चंडीगढ़ | हरियाणा में गेहूं कटाई का सीजन शुरू होने जा रहा है. इसके बाद, धान रोपाई तक करीब 2 से ढाई तक खेत खाली रहते हैं. ऐसे में इस खाली समय में किसान (Kisan) एक और फसल ले सकते हैं. किसान गेहूं की कटाई के बाद मूंग की खेती कर सकते हैं, जो बुआई के बाद 60 दिन में पककर तैयार हो जाती है. मार्केट और मंडी में भाव भी काफी अच्छा मिलता है. मूंग की खेती पर कृषि विभाग की ओर से विशेष अनुदान दिया जा रहा है.

Mung Beej Seeds Kisan

मूंग के बीज पर 75 फीसदी सब्सिडी

जिला कृषि उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि जो भी भाई गेहूं कटाई के बाद ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती करना चाहते हैं, उनके लिए हरियाणा सरकार और कृषि विभाग के द्वारा 25% लागत पर मूंग का बीज दिया जा रहा है. यानि किसानों को मूंग बीज की खरीद पर 75% सब्सिडी का लाभ मिल रहा है.

उन्होंने बताया कि जो भी किसान भाई ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती करना चाहते हैं. वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. एक किसान को अधिकतम 3 एकड़ तक की खेती के लिए बीज अनुदान पर दिया जाएगा. एक एकड़ में 10 किलोग्राम मूंग का बीज डाला जाता है. ऐसे में एक किसान को 30 किलोग्राम तक मूंग का बीज अनुदान पर विभाग के द्वारा दिया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर, विनेश फोगाट को ईनाम के बदले 3 च्वाइस

यहां करें रजिस्ट्रेशन

मूंग खरीद पर जो किसान साथी सब्सिडी का लाभ उठाने के इच्छुक हैं, वह कृषि विभाग के आधिकारिक पोर्टल agriharyana.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके साथ ही, मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. जो किसान रजिस्ट्रेशन करेंगे, उसी को ही हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों से अनुदान पर बीज दिया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में गर्मी ने ढाए सितम, पारा पहुंचा 39 डिग्री के पार; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ओटीपी भेजकर किसानों की वास्तविकता का सत्यापन किया जाएगा. ओटीपी सत्यापन के बाद ही किसान बीज पर अनुदान ले सकते हैं. किसान इसके लिए 20 अप्रैल तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जो भी किसान भाई बीज अनुदान पर लेते हैं. उनकी फसल की कटाई से पहले विभाग की टीम के द्वारा उनके खेत में जाकर फसल का सत्यापन किया जाएगा और इसके बाद योजना का लाभ मिलेगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!