चंडीगढ़ | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे NCR शहरों में प्लॉट खरीदकर घर बनाने, कमर्शियल मार्केट या शैक्षणिक संस्थान खोलने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. इस संबंध में हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रदेश सरकार (Haryana Govt) द्वारा एक अच्छी जानकारी शेयर की गई है.
15 शहरों में नए सेक्टर विकसित करेगी सरकार
NCR क्षेत्र में शामिल गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और तावडू समेत 15 ऐसे शहर हैं, जहां सूबे की नायब सैनी सरकार नए सेक्टर विकसित करने की तैयारियां में जुटी हुई है. यहां लोग खुद का मकान बनाने समेत कई अन्य उद्देश्यों की पूर्ति हेतु प्लाट खरीद सकेंगे. प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 41 नए सेक्टर में जो प्लॉट दिए जाएंगे वह रिहायशी होंगे. इन रिहायशी सेक्टरों में कामर्शियल मार्केट के साथ ही इंस्टीट्यूशनल साइट्स के लिए भी प्लॉट दिए जाएंगे.
यह रहेगी प्रकिया
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि अब इन सेक्टरों में ड्रॉ के जरिए नहीं, बल्कि नीलामी के द्वारा लोगों को इन नए सेक्टरों में प्लॉट दिए जाएंगे.
पंचकूला से होगी शुरुआत
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले पंचकूला के कोट- बिल्ला शहरी परिसर विकास योजना के सेक्टर- 14, 16 व 22 तथा पिंजौर- कालका शहरी विकास योजना के सेक्टर- 31 को विकसित किया जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि सभी नए सेक्टरों के लिए सरकार ई- भूमि पोर्टल के जरिये जमीन का प्रबंध कर रही है. इन सेक्टरों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा विकसित किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!