Thursday , April 24 2025

हरियाणा में रद्द हुई ईद की छुट्टी, सरकार ने दिया इस बात का हवाला


चंडीगढ़ | हरियाणा में ईद की छुट्टी रद्द कर दी गई है. प्रदेश सरकार (Haryana Govt) ने ईद की गजेटेड छुट्टी को रद्द करने का फैसला लिया है. सरकार ने 31 मार्च के दिन ईद की छुट्टी को प्रतिबंधित अवकाश में बदल दिया है. इस संबंध में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने पत्र जारी कर दिया है.

CM Nayab Singh Saini

सरकार ने बताई वजह

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी किए गए पत्र में हवाला दिया गया है कि वित्त वर्ष 2024- 25 की क्लोजिंग की वजह से छुट्टी रद्द करने का फैसला लिया गया है. 29 मार्च और 30 मार्च को वीकेंड हैं और 31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन है.

पहली बार रद्द रहेगी ईद की छुट्टी

बता दें कि हरियाणा में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब ईद की छुट्टी रद्द की गई है. प्रदेश में मुस्लिम आबादी की संख्या का आंकड़ा करीब 6% है, जिसमें करीब 18 लाख वोटर्स है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!