Thursday , April 24 2025

हरियाणा में गर्मी ने ढाए सितम, पारा पहुंचा 39 डिग्री के पार; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट


चंडीगढ़, Weather Update | हरियाणा में गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और इस बार तापमान ने नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. प्रदेश का अधिकतम तापमान पहली बार 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है. बता दें कि वर्तमान में प्रदेश का तापमान सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. दोपहर की तेज धूप और प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं. आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में महसूस हुई गर्मी की आहट, 38 डिग्री पहुँचा पारा; जाने मौसम का मिजाज

Garmi 2

नारनौल रहा सबसे गर्म

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार की रात की तुलना में मंगलवार का औसत अधिकतम तापमान 2 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. पूरे राज्य में यह सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सोमवार को महेंद्रगढ़ के नारनौल में सबसे अधिक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान हिसार के बालसमंद में 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राहत की अभी नहीं उम्मीद

कल 25 मार्च को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस से 18.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान हिसार जिले में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम साफ रहने की संभावना बनी हुई है. दिन में तेज धूप निकलेगी और इस दौरान 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. दिन का मौसम गर्म और रात का मौसम ठंडा रहेगा. विशेषज्ञ इस मौसम को लावणी के लिए सही मान रहे हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!