Thursday , April 24 2025

हरियाणा में गर्मियों की छुट्टी में व्हाट्सएप के बजाय टैब से होगी पढ़ाई, ऑनलाइन होगा सारा काम


चंडीगढ़ | हरियाणा में गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी स्कूलों की छुट्टियां घोषित की जाएंगी. इस दौरान 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई टैब के माध्यम से ऑनलाइन करवाई जाएगी. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय पंचकूला द्वारा आदेश जारी किए गए हैं. आदेश के अनुसार, पिछली बार की तरह व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) के जरिए पढ़ाई नहीं होगी. नई शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों को टैब के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. टैब में मौजूद स्टूडेंट ऐप और टीचर ऐप के जरिए शिक्षक बच्चों की ऑनलाइन क्लास लेंगे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में HPSC और HSSC करेंगे निकाय कर्मचारियों की भर्ती, खेल विभाग के सेवा नियमों को भी मिली मंजूरी

Tablet

ऑनलाइन होगा टेस्ट और होमवर्क

शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के ऑनलाइन टेस्ट लिए जाएंगे और होमवर्क भी ऑनलाइन ही दिया जाएगा. यदि किसी विद्यार्थी को कोई डाउट या सवाल है, तो वह ऑनलाइन पूछ सकेगा. जब तक संबंधित शिक्षक द्वारा विद्यार्थी के सवाल का जवाब नहीं दिया जाएगा, तब तक वह प्रश्न शिक्षक स्तर पर ऑनलाइन डैशबोर्ड पर दिखता रहेगा. शिक्षा विभाग द्वारा फिलहाल हिंदी, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान विषयों को ऑनलाइन पढ़ाई में जोड़ा गया है. जल्द ही, अन्य विषय भी जोड़े जाएंगे.

सीएम कार्यालय तक जाएगी रिपोर्ट

ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान हर शिक्षक की कर्मचारी आईडी उसके टैब से मैप होगी. इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेजी जाएगी. खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, डीएससी के अतिरिक्त सीएम कार्यालय तक टैब के उपयोग की रिपोर्ट एमडीएम प्रणाली से पहुंचेगी. यदि किसी शिक्षक का ट्रांसफर होता है, तो उसे अपने पुराने टैब को स्कूल में जमा करवाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वह नए स्कूल में उसे साथ लेकर जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!