चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले वर्ष TGT भर्ती की गई है. इस भर्ती में चयनित 528 अभ्यर्थियों का चयन रद्द कर दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि शिक्षा विभाग ने इन्हें मेडिकल और बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए चार मौके प्रदान किये थे, मगर ये नहीं पहुंचे. यह भर्ती जुलाई 2024 में पूरी की गई थी.
528 उम्मीदवारों का चयन रद्द
इसके बाद चयनितों को मेडिकल जांच और बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए बुलाया गया, मगर इनमें से 528 अभ्यर्थी ऐसे थे जो नहीं आए. इनमें सबसे ज्यादा 178 फिजिकल एजुकेशन के थे. आर्ट्स के 103, संस्कृत के 97, अंग्रेजी के 68, साइंस के 31, उर्दू के 8, होम साइंस के 4 और म्यूजिक के 2 अभ्यर्थी भी शामिल हैं जो बायोमैट्रिक अटेंडेंस और मेडिकल के लिए नहीं पहुंचे.
777 पदों में से 206 पद रह गए खाली
निदेशालय की तरफ से इनका चयन रद्द करने का नोटिस जारी कर दिया गया है. दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के चलते 777 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इन पदों में से 571 पद ही भरे गए और 206 पद रिक्त ही रह गए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!