चंडीगढ़ | 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हरियाणा दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह यमुनानगर और हिसार में 2 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी यमुनानगर स्थित दीनबंधु चौधरी छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की नई बिजली उत्पादन यूनिट का शिलान्यास करेंगे.
हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं की भी शुरुआत की जाएगी. इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ट्वीट कर जानकारी साझा की.
हिसार या यमुनानगर में होगा मुख्य कार्यक्रम
पीएम मोदी के इस दौरे का मुख्य कार्यक्रम हिसार या यमुनानगर में होने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्य कार्यक्रम हिसार में आयोजित किया जा सकता है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ चर्चा के बाद सोमवार को चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री के इस दौरे की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा यमुनानगर में विद्युत परियोजना के विस्तार का शिलान्यास किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 7272 करोड़ रुपये होगी.
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 14 अप्रैल को हरियाणा के अपने परिवारजनों को 2 बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे।
1. महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं का शुभारंभ।
2. दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल पावर प्लांट यमुनानगर 800 मेगावाट की नई इकाई का शिलान्यास।… pic.twitter.com/iKuwKLUJC8— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 24, 2025
यह परियोजना मौजूदा 2×300 मेगावाट संयंत्र का विस्तार होगी, जिसे 52 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, 48 महीनों के भीतर यहां से वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की योजना है. इस संयंत्र के शुरू होने के बाद हरियाणा का घरेलू ऊर्जा उत्पादन बढ़कर 3282 मेगावाट हो जाएगा.
हिसार एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी उड़ानें
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि हिसार का महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 4200 एकड़ भूमि में बनाया गया है. यहां 3000 मीटर लंबी हवाई पट्टी पूरी तरह तैयार है, जिस पर 180 यात्रियों की क्षमता वाली एयरबस का संचालन किया जा सकता है. पहले चरण में अयोध्या, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जम्मू और जयपुर के लिए उड़ान सेवाएं शुरू की जाएंगी. बाद में इन सेवाओं का विस्तार किया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से इस हवाई अड्डे के लिए केंद्र सरकार को लाइसेंस मिल चुका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!